संजय आजाद
कहते हैं मन में यदि काम के प्रति लगन हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती और काम चाहे स्वयं का हो या समाज सेवा का इस बात से भी करने वाले को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसका उद्देश्य स्वयं को नींव का पत्थर बनाकर समाजसेवा के माध्यम से लोगो की सेवा करना होता है और वह लगातार ऐसा करते भी हैं l इस बीच कई तरह के लोगो द्वारा अनावश्यक आलोचना भी झेलनी पड़ती है ऐसा ही एक नाम है सत्य प्रकाश शर्मा जो पिछले साढ़े चार वर्षों से दिन रात व्हाट्सएप ग्रुप सत्यप्रकाश संस्थापक ग्रुप के माध्यम से हजारों लोगों के वैवाहिक बायोडाटा बड़े ही सिस्टमैटिक तरीके से ग्रुप पर डालते हैं और उनकी यह मेहनत रंग भी लाती हैं और महत्वपूर्ण बात यह भी है जिनके द्वारा जो बायोडाटा डाले जाते हैं और जो संबंध तय हो चुके होते हैं उनका पूरा लेखा-जोखा इनके पास लिखित मैं भी रहता है l विशेष बात यह है अब तक 1182 से अधिक संबंध मात्र इन्हीं के ग्रुप के माध्यम से किए जा चुके हैं l लेकिन विगत दिवस 26 नवंबर के पूर्व आपको एकदम दिखना बंद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल हॉस्पिटल जाकर अपनी आंखों की जांच करवाई तो पता चला कि उन्हें मोतियाबिंद हैं l यदि वह दो-चार दिन और नहीं पहुंचते तो उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी। इस संबंध में जब उनसे बात की तो उन्होंने जो तथ्य बताया वह रोचक है और आश्चर्यजनक भी है कि एक व्यक्ति ऐसा कैसे इतना काम अकेले कर सकता है। सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा तीन मोबाइलों के माध्यम से 30 व्हाट्सएप ग्रुपों को संचालित किया जाता है। विशेष बात यह है कि ग्रुप ओनली एडमिन पर संचालित होता है यानि कि ग्रुप में जो भी पोस्ट डाली जाती है, वह उन्हीं के द्वारा पोस्ट किया जाता है। दिन रात मोबाइल की रोशनी में कार्य करने के कारण इनकी आंखों की रोशनी जाते-जाते बच गई l इन्होंने ऑपरेशन के बाद और स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु कुछ दिनों का अवकाश ले लिया है, लेकिन अभी भी यह बीच-बीच में कुछ ना कुछ ग्रुपों पर डालते रहते हैं l
अभी तक 1182 शादी संबंध ग्रुप के माध्यम से हो चुके हैं:सत्यप्रकाश शर्मा
सत्य प्रकाश शर्मा संस्थापक ग्रुप की उपलब्धियों के बारे में सत्य प्रकाश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश शर्मा संस्थापक ग्रुप के सौजन्य पिछले साढे 4 वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहा है। माह सितंबर तक 1150 का आंकड़ा पार हुआ था उसके बाद नवंबर माह खत्म होते होते यह आंकड़ा 1182 तक पहुंच गया यानी इस ग्रुप के माध्यम से अभी तक 1182 संबंध शादियां हो चुके हैं। सत्य प्रकाश शर्मा संस्थापक व्हाट्सएप पर अभी तक 30 ग्रुप व 6912 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस समय उनके पास लगभग 1000 ऐसे मोबाइल नंबर हैं जिन्हें ग्रुप पर जोड़ना है लेकिन अस्वस्थता होने के कारण वह मोबाइल पर ज्यादा देर काम नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए वह अभी तक और लोगों को ग्रुप में नहीं जोड़ पा रहे हैं। इसमें उन्होंने बताया कि मैं नहीं जानता कि मैं यह क्यों कर रहा हूँ और कौन करवा रहा है बस सुबह से शाम तक यही चिंता रहती है कि अब क्या करना है, मेरे द्वारा जो प्रयास किया गया है और समाज के लोगों द्वारा सहयोगात्मक तरीके से यह सारी संबंध हुए हैं मैं सिर्फ एक माध्यम बना हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें