शिवपुरी। स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत जिला रोजगार सृजन केंद्र का संचालन स्थानीय आइटीबीपी के सामने ए बी रोड शिवपुरी में विधिवत शुभारंभ आगामी 12 दिसंबर को अपराहन 3:30 बजे किया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर आज जिला केंद्र पर एक बैठक हुई बैठक में विभिन्न विचार विमर्श के बाद तैयारियों की जिम्मेदारी तय की गई इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्वाबलंबी भारत अभियान समिति के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जिला रोजगार सृजन केंद्र शुरू किए जा रहे हैं इसी क्रम में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी केंद्र का संचालन आगामी 12 दिसंबर को विधिवत शुभारंभ के साथ किया जाएगा इसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार से जोड़ना है जिसके लिए समिति ने नारा दिया है कि गांव शहर की एक पुकार उद्यमिता और स्वरोजगार बैठक में सज्जन केंद्र के संचालन और इसके शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई साथ ही समिति के सदस्यों को दायित्व भी सौंपे गए इस दौरान मुख्य रूप से श्री सुरेश जी दुबे राकेश जी शर्मा जगदीश जी पाराशर संतोष पांडेय धनपाल यादव मंजू लता जैन विवेक व्यास केशवरावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें