शिवपुरी, 9 दिसंबर 2022। संभागायुक्त दीपक सिंह शुक्रवार को शिवपुरी भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। शिवपुरी जिले में 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। संभागायुक्त ने शिवपुरी पहुंचकर अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियां के संबंध में बैठक की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पोलो ग्राउंड का भी जायजा लिया।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। विदित हो कि 13 दिसंबर को शिवपुरी जिले में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को लाभ वितरण करने के लिए संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है। संभागायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही और आमजन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल तक आने जाने वाले मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। इसके लिए प्लानिंग करें। पार्किंग स्थल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत और साफ सफाई आदि का ध्यान रखा जाए।
नामांतरण बटवारा के प्रकरण को समय सीमा में निपटाए: संभागायुक्त
राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश
संभागायुक्त दीपक सिंह शुक्रवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नामांतरण बंटवारा और सीमांकन के 3 माह से अधिक से जो प्रकरण लंबित हैं उसके लिए समय सीमा निर्धारित करें। उन्होंने 30 दिसंबर तक प्रकरण निराकरण के निर्देश दिये हैं। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने समस्त एसडीएम को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाकर काम किया जा रहा है। इसमें नए मतदाता को जोड़ा जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरी शुद्धता से होना चाहिए। निर्वाचन के समय इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में राजस्व वसूली के संबंध में भी संभागायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में समस्त एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें