ग्वालियर। अंत्योदय ही अटल संदेश यात्रा का नगर आगमन 13 दिसंबर मंगलवार को शाम सात बजे होगा। यह यात्रा नरसिंहपुर से नई दिल्ली तक जा रही है। आज इसका पड़ाव ग्वालियर में रहेगा। यात्रा के ग्वालियर प्रभारी हरिओम गौतम ने बताया कि अंत्योदय ही अटल संदेश साइकिल यात्रा विगत 6 दिसंबर को नरसिंहपुर से शुरू हुई है। यह यात्रा जल संरक्षण, जल संवर्धन, प्राकृतिक खेती एवं नशामुक्त भारत जैसे गंभीर मुद्दों पर आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा से गुजरकर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नई दिल्ली स्थित समाधि स्थल पर पहुंचेगी।
श्री गौतम ने बताया कि साईकिल यात्रा में शामिल डॉ. अनंत दुबे, देवेंद्र दुबे व बृजेश पटेल एवं सहयोगी सत्यप्रकाश त्यागी, आदित्य शर्मा, गोविंद मलाह, प्रेमनारायण मलाह, अरविंद चौधरी और प्रदीप मेहरा यात्रा के दौरान आने वाले शहर व गॉवों के लोगों को जन चौपाल के माध्यम से संदेश देते हुए चल रहे हैं।
यात्रा के यात्री 14 दिसंबर बुधवार को प्रातः 10 बजे गॉंधी रोड स्थित पुराने विश्राम गृह पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शहर के नागरिकों के साथ संवाद करेंगे।
शैलेंद्र चौधरी, रमाकांत पटसारिया, प्रवीण पवार, हरिकंठ बघेल एवं प्रीती बाजपेयी ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रियों का स्वागत कर संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें