शिवपुरी 13 दिसम्बर 2022। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत श्रवण बाधित रोग निदान शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बज से शाम 4 बजे तक कल्याणी धर्मशाला जिला चिक्रित्सालय परिषर शिवपुरी में किया जा रहा है। उक्त शिविर में अग्रबाल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर ग्वालियर के चिकित्सकीय दल द्वारा रोगियों का परीक्षण किया जाएगा।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया एवं सचिव समीर गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य के क्षैत्र में सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्रणी भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा बाल मृत्युदर में कमि लाने के उददेश्य से निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा पूर्व में दो बार हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। उसी क्रम में 15 दिसम्बर 2022 को श्रबण बाधित रोगी बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सर्जरी के लिए चिन्हाकित बच्चों की सर्जरी निशुल्क कराई जाएगी उसके लिए स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मद से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। श्री इन्दौरिया ने बताया कि बडी संख्या में 2 बर्ष 18 बर्ष तक के ऐसे बच्चों राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंततर्गत चिकित्सकों के दल ने चिन्हाकित किए हैं जिनके कानों से विभिन्न कारणों से मवाद आ रही है। यदि इसका उपचार सही समय पर नही किया जाता है तो यह सभी बच्चों की श्रबण क्षमता समाप्त हो सकती है। यदि मबाद के कारण इनफेक्शन ज्यादा फैल जाता है तो मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है।
रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने श्रबण बाधित रोगियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें