Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी - ग्वालियर फोरलेन के दोनों हिस्सों की डेमेज बेरिकेटिंग 15 दिन में दुरुस्त कराने को लेकर सीनियर एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा नोटिस

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिले के सीनियर एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित एनएचएआई के जीएम ग्वालियर को रजिस्टर्ड वैधानिक नोटिस भेज दिया हैं। इस नोटिस के माध्यम से शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन के दोनों हिस्सों की छतिग्रस्त बेरिकेटिंग और उसके चलते मवेशियों की फोरलेन पर एंट्री से होने वाली दुर्घटना, मवेशी और लोगों की जान जाने से रोकने के लिए 15 दिन के भीतर आवश्यक इंतजाम करने और टूटी बेरिकेटिंग को ठीक करवाने को चेतावनी दी हैं।
उन्होंने लिखा हैं की टोल कंपनी का ठेकेदार टोल तो लगातार वसूल रहा हैं लेकिन बदले में सुविधाओ की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। अगर 15 दिन में बेरिकेटिंग ठीक नहीं हुए तो कोर्ट जाएंगे।
एडवोकेट सुरेश की कार खुद टकराई
एडवोकेट सुरेश धाकड़ जिनकी कार नयागांव से धोलागढ़ आते समय मवेशी को बचाने के फेर में पुल के निकट टूटी पड़ी बेरिकेटिंग से टकराकर डेमेज हो गई थी। क्लीनर साइड के दरवाजे निपट गए थे। अतः उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार को जन सुनवाई में शिकायत दर्ज कराकर ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज कराने की मांग भी की हैं।
ये भेजा गडकरी जी को नोटिस
रजिस्टर्ड विधिक नोटिस Date: /12/2022
सुरेश धाकड़ एडवोकेट
विरूद्ध
1. श्री नितिन गडकरी जी केंद्रीय मंत्री,
सूचक
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली द्वारा प्रमुख सचिव, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली2. मुख्य अभियंता, संभाग ग्वालियर, नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया संभागीय कार्यालय, मकान नं. 13 विवेकानंद कॉलोनी, सरस्वती नगर, यूनिवर्सिटी रोड ग्वालियर म.प्र - - सूचितगण
मुझ सूचक द्वारा आप सूचितगण को सूचित किया जाता है कि :- 1. यह कि आप सूचित के. 1 के निर्देशन व नियोजन में आप सूचित क. 2 के द्वारा शिवपुरी से ग्वालियर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी देखरेख व जांच आदि का जिम्मा आप दोनों सूचितगण का है, उक्त सड़क आज भी निर्माणाधीन है। 2. यह कि मुझ सूचक द्वारा शिवपुरी से ग्वालियर की जब भी यात्रा की जाती है, जब देखा जा रहा है कि सड़क के दोनों ओर लगी बैरीकेडिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह पर दोनों ओर लगी लोहे की मुडडी तक उखड़ गई हैं, इस कारण दोनों ओर बैरीकेडिंग न होने से जानवर सड़क के दोनों ओर घूमते रहते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं, जिसमें जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी असमय अपनी जान गंवानी पड़ रही है, दि. 24.11.2022 को मेरी स्वयं की नई अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हुई जिसकी रिपोर्ट की, जिसकी जिम्मेदारी आप सूचितगण की है।
 3. यह कि शनि मंदिर गुरावल से सतनबाड़ा तक की बेरीकेडिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि पतारा गांव पर मोड़ होकर जानवर अधिक होने से प्रतिदिन घटनायें हो रही हैं, एवं सतनबाड़ा से शिवपुरी का फोरलेन मार्ग बनकर तैयार भी नहीं हुआ है फिर भी आप सूचितगण द्वारा वाहनों से काफी समय से टोल लिया जा रहा है, इसके बावजूद भी आप वाहन स्वामियों को सुविधा नहीं दे रहे है, इसके विपरीत उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि आपाका एक आपराधिक कृत्य है, ऐसी स्थिति में आप सूचितगण 15 दिवस में सड़क के दोनों ओर समुचित बैरीकेडिंग कर यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा की गारंटी दें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129