पोहरी चौराहे से पुलिस पेट्रोल पंप, कैफेटेरिया से होकर कोर्ट जाना होगा। जबकि दूसरा रास्ता कन्ट्रोल रूम के पास से पुलिस लाइन वाला मार्ग होगा जिससे आप कोर्ट तक का सकेंगे। इस स्बंध में जिला अभिभाषक संघ ने ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा था और कोर्ट आने जाने के लिए रास्ता बताने का अनुरोध किया था। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने उपरोक्त दोनों रास्ते की जानकारी जिला अभिभाषक संघ को दी हैं।
ये दिया पत्र
कार्यालय थाना यातायात जिला शिवपुरी (म0प्र0)
दिनांक 142-22
क्र./ याता / शिव / 1047/22.
प्रति
अध्यक्ष
जिला अभिभाषक संघ जिला शिवपुरी (म0प्र0)
विषय:- माननीय मुख्यमंत्री महोदय म०प्र० शासन के शिवपुरी आगमन पर अधिवक्तागणो को न्यायालय पहुंचने हेतु सुगम रास्ता उपलब्ध कराने के संबंध में ।
सन्दर्भ- आपका पत्र कमांक 072/22 दिनांक 14.12.22 के संबंध में।
उपरोक्त विषय में लेख है कि दिनांक 16.12.22 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय म०प्र० शासन के शिवपुरी आगमन के दौरान पोलोग्राउन्ड में कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर पोलोग्राउन्ड के आस पास के रास्तों को सुरक्षा की दृष्टि से आमजन के लिये परिवर्तित किया जायेगा। दिनांक 16.12.22 को समस्त अधिवक्ताओं को न्यायालय में पहुचने हेतु 02 मार्ग निर्धारितः किये गये है।
1- पोहरी चौराहा से पुलिस कैफेटेरिया पुलिस लाइन होते हुयें।
2- कन्ट्रोल रूम के पास से पुलिस लाइन वाला मार्ग ।
अतः आपसे अनुरोध है कि समस्त अधिवक्तागणों को निर्धारित मार्ग से अवगत कराने का कष्ट करें।
थाना प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें