शिवपुरी। जैन समाज के 20 तीर्थंकरों एवम अनंतों मुनिराजों की निर्वाण भूमि शास्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के विरुद्ध देश भर में जैन समाज शांति पूर्वक आंदोलन कर रही है। विश्व भर की जैन समाज की मांग है कि इस सिद्ध भूमि को पर्यटक स्थल अधिसूचित सम्बन्धी आदेश वापिस लिया जाकर, इसे पूर्णतः पावन, पवित्र स्थल घोषित किया जावे।इसी क्रम में शिवपुरी में भी कल 21 तारीख को बंद का आव्हान जैन समाज द्वारा किया गया है।जैन समाज के साथ सभी व्यापारी बंधु कल शिवपुरी में भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध प्रकट कर जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को बचाने में सहयोग करेंगे। ये अपील सकल जैन समाज शिवपुरी ने आमजन से किया हैं। बाजार में कुछ देर पहले अनाउंसमेंट भी किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें