शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में इंटरसिटी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल 28 दिसंबर से होने जा रहा है। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्ग दर्शन में हिन्द फुटबॉल समिति एवं सोनेट क्लब शिवपुरी के बैनर तले दिनांक- 28/12/2022 से 01/01/2023 तक नगर स्थित पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी में यह आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। आज नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा पोलो ग्राउंड पहुंचीं और तैयारियो का जायजा लिया। इधर फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम सोनेट क्लब के सचिव मुकेश वशिष्ठ सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मैच आकर्षक ढंग से खेले जायेंगे। अंत में विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे। जिसमें 'विजेता' को 21000/ और 'उपविजेता' को 11000/- के इनाम देश की अग्रणी इंटरसिटी ट्रेवल्स के संचालक हरी दुबे अध्यक्ष की ओर से दिए जायेंगे। आइए जानते हैं प्रतियोगिता को लेकर क्या कहती हैंमिताली वसिष्ठ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें