शिवपुरी। रेलवे-पश्चिम मध्य रेल मंडल-भोपाल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शिवपुरी को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। एक लावारिश हाल मिले अबोध बालक को बरामद कर उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया हैं। जो जानकारी सामने आई हैं उसके अनुसार घटना दिनांक 24 दिसंबर 2022 की है। जब गाड़ी संख्या 21126 की सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक नवाब सिंह व आरक्षक कर्मवीर सिंह को दौरान शिवपुरी कोलारस के मध्य ट्रेन के B/3 कोच में एक अबोध बालक लावारिस अवस्था में नजर आया। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने घर जा रहा है लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी के कोच में पूछताछ की गई तो TTE ने बताया की यह बच्चा अकेला है इसके साथ कोई नहीं है। जिसके बाद प्रधान आरक्षक ने उक्त बच्चे को सुरक्षा में लिया एवं सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष भोपाल सहित गुना को दी। जिस पर निर्देश प्राप्त कर शिवपुरी में स.उप. निरीक्षक प्रकाश सोलंकी के समक्ष बच्चे को पेश किया। बच्चे से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रिशु S/o श्री मनोज उम्र 07 वर्ष R/O गाजीपुरम उत्तर प्रदेश का निवासी होना बताया तब सूचना चाइल्ड लाइन शिवपुरी को दी गई। बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद चाइल्डलाइन शिवपुरी के सदस्य श्री सुल्तान सिंह आदिवासी को सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें