शिवपुरी। नगर के होनहार नौजवान प्रज्वल श्रीवास्तव ने अपनी पहली ही कोशिश में क्लैट पीजी के इम्तिहान में कामयाबी हासिल की है। इस इम्तिहान में प्रज्वल की 413वीं रैंक आई है। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने क्लैट यूजी का एंट्रेंस एक्जाम भी फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया था। नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी कटक से लॉ ग्रेजुएट प्रज्वल श्रीवास्तव ने इसी महीने की 18 तारीख को 'कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2023' का एंट्रेंस एग्जाम दिया था।
गौरतलब है कि देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में लॉ के अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए हर साल एक प्रवेश परीक्षा 'कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट' होता है। इस टेस्ट में पास होने वाले स्टूडेंटों को रैंक की वरीयता के हिसाब से देश की टॉप नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी में दाखिला मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें