1.बीती रात्रि करीबन 2 से 2:30 बजे के बीच नंदकिशोर धाकड़ पुत्र नारायण धाकड़ के घर के गेट की चिटकनी को काटकर घर में घुसे। घर वाले नीचे वाली मंजिल पर सोते रहे उसी समय कुछ आहट सुनाई दी तो नंदकिशोर धाकड़ उठा गेट खोल कर देखा तो गेट नहीं खोला क्योंकि चोरों ने बाहर से चिटकनी लगा दी थी जिसमें चोरों ने एक 32 इंच एलइडी टीवी एक सोने की अंगूठी, चैन, बिछिया पार कर दिया।2. उसी समय दूसरी वारदात विक्रम पुत्र बृजमोहन धाकड़ के यहां पर की जिसमें ₹40000 नगद झुमकी अंगूठी रूम हीटर वह पानी गर्म करने वाली रॉड पार कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें