करैरा। ग्रहस्थ संत स्व.श्री दयाराम बिलैया जी की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल्स ग्वालियर के सहयोग से आज रामराजा गार्डन में विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईजी सुरिंदर खत्री, आरटीसी.आई.टी.बी.पी करैरा के हाथों से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी पी नगरिया, पूर्व राजनैतिक सचिव अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा द्वारा की गई साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव ,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत,जनपद पंचायत करैरा की उपाध्यक्ष कु शालिनी यादव,डॉ. अरविंद बेडर, गहोई समाज करैरा के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद,धर्मचंद जैन, उपस्थित रहे.
अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया l
शिविर आयोजक भोगीलाल बिलैया ने बताया की शिविर मे सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप शर्मा,हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्जित गुप्ता,पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ व्ही.के.गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित यादव,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नम्रता डंडोतिया एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा हार्ट सम्बन्धी रोगी लगभग 110, न्यूरोलॉजी के लगभग 88, हड्डी व सर्जरी के लगभग 170,महिला रोग के लगभग 97 एवं नेत्र रोगी लगभग 130 लगभग कुल 590 से अधिक मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और परीक्षण के मरीजों की ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर एवं ईसीजी की जाँच निःशुल्क की जायेगी। शुभारम्भ के दौरान डॉ व्ही. के. गुप्ता ने* कहा की शिविर से जो भी मरीज इलाज हेते चयनित किये जाते है तो उन मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर मे पूर्णतः निःशुल्क किया जायेगा l साथ उन्होंने कहा की हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत सुपर स्पेशिलिटी केयर की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है l
शिविर में लगभग 500 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिनके स्वस्थ्य का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया तथा, बीपी, शुगर, ईसीजी आदि की जांच की सुविधा भी दी गई.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी सुरिंदर खत्री ने आयोजक समाजसेवी भोगीलाल विलैया की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें