Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्योपुर के बदमाशों ने कंचन रावत से लूटे थे 5 मोबाइल सहित नगदी, सिरसौद पुलिस ने दबोचे

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सिरसोद। श्योपुर के बदमाशों ने कंचन रावत से 5 मोबाइल सहित नगदी लूटी थी, सिरसौद पुलिस ने बदमाश दबोचकर माल बरामद कर लिया। 
थाना सिरसोद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट लिखने के 24 घण्टे के अंदर डकैती करने वाले लुटेरो को हथियार के साथ गिरफ्तार एवं लूटे गये चार मोबाईल जप्त किए। 
बता दें की दिनांक 18.12.22 को फरियादी कंचन पुत्र हरविलास रावत उम्र 62 साल निवासी कुवंरपुर ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाशो व्दारा 5 मोबाईल व रुपये लूट ले गये उक्त सूचना पर  थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 325/22 धारा 386,392,506, भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया चूकि घटना बहुत गम्भीर थी इसलिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल  ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये सिरसौद पुलिस को शीघ्र अपराधियो को पकडने व अपराध का खुलासा करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी एस.एस. मुमताज पोहरी के मार्ग दर्शन मे थाना सिरसौद पुलिस व्दारा दिनांक 19.12.22 को आरोपीगण मुलायम उर्फ सड्डे पुत्र लाखन यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम खुर्रका थाना गसवानी जिला श्योपुर, मेघसिह पुत्र लाखन यादव उम्र 28 साल निवासी खुर्रका थाना गसवानी जिला श्योपुर, बनिया उर्फ राजकुमार पुत्र रामसिह बघेल उम्र 20 साल निवासी बुडेरा थाना गसवानी जिला श्योपुर, कल्ला उर्फ रामनरेश पुत्र गब्बर गुर्जर उम्र 25 साल निवासी अमोई थाना पहाडगढ जिला मुरैना को हथियार सहित गिरफ्तार कर लूटे गये मोबाईल व रुपये जप्त किये दौराने विवेचना अपराध मे धारा 395 भादवि व 25/27 आम्स एक्ट का इजाफा किया गया  । इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी विवेक यादव, सउनि जगदीश भिलाला, सउनि दिनेश यादव, सउनि गुनेश्वर पैकरा, प्रआर.493 गजेन्द्र सौलंकी, प्रआर.797 संतोष वैस, प्रआर.686 मनीष पचौरी, प्रआर.1000 सोनू रजक, आर.279 अतेन्द्र जादौन, आर.123 अनूप रावत, आर.216 विक्रम कुमार, आर.1033 पवन वैस, आर.613 मनोज कुमार, आर.348 बाबूलाल, आर.87 अमरीश परिहार एंव सायबर सेल की मुख्य भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129