Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के गुमशुदा साले राकेश की गोली मारकर हत्या, नदी में पत्थरों से दबा दी लाश, 5 दिन से था लापता, बक्शे में छुपा मिला आरोपी

रविवार, 18 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी के साले की इंदार ग्राम में गोली मारकर हत्या कर दी गई और राज रखने के लिए उसकी लाश को नदी के पानी में पत्थरों से दबा दिया। यह तीसरे नंबर का साला राकेश रघुवंशी पुत्र श्री भारत सिह रघुवंशी ग्राम इन्दार दिनांक 13-12-22 रात 10 बजे से अचानक लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने हर संभव जगह पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर पुलिस गुमशुदगी के आधार पर तलाश में जुटी थी। मृतक राकेश के जीजा स्नेह सिंह ने बताया की राकेश नहीं मिला तो परिजनों ने घर के पीछे रहने वाले एक युवक  देवेन्द्र चौहान "भैया" पर शंका जताई। जिसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को तलाश किया तो वह पुलिस के हाथ लगा लेकिन गुमराह करते हुए पुलिस को अशोकनगर तक घुमा लाया। बाद में जब राकेश की चप्पल इंदार नदी में तैरती मिली तो एक सैकड़ा लोगों ने भरी सर्दी में पूरी नदी खंगाल डाली लेकिन राकेश नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी से अपने अंदाज में पूछा तो उसने बताया की उधार लिए साथ हजार वापिस न करने पड़े इसलिए राकेश की हत्या की। उसके कान के पीछे से गोली मारी जो उसकी आंख से होकर निकली। बाद में नदी किनारे कम पानी में उसकी लाश रेत हटाकर पत्थरों से दबा दी थी। इधर परिजन राकेश की तलाश में जुटे रहे। 
घर में बक्शे के अंदर घुसा मिला आरोपी, साथ में कट्टा भी
जब मोबाइल लोकेशन घर की मिली तो पुलिस ने आरोपी के घर दस्तक दी। परिजनों ने परदेदारी की तो मोबाइल लोकेशन जिस बक्शे की आई उसको खुलवाया तो आरोपी अंदर बंद मिला। उसने अपने साथ कट्टा भी रखा था। पुलिस को देख उसने आत्महत्या की धमकी भी दी लेकिन इंदार पुलिस के आगे इसने हथियार डाल दिए। 
जांच शुरू, कितने लोगों ने की साजिश
पुलिस ने इस मामले में पड़ताल तेज कर दी हैं वह जल्द ही खुलासा करेगी। कितने लोग आरोपी के साथी हैं। जिस तरह राकेश को गोली मारने के बाद पत्थरों से दबाया वह अकेले की बस की बात हरगिज नहीं हो सकती। 
दो सो फीट थाने से दूरी
घटना स्थल से इंदार थाने की दूरी मात्र दो सो फीट ही हैं। जिस बेखौफ अंदाज में घटना कारित की है उसे देखकर कहा जा सकता हैं की आरोपियों को पुलिस का कोई खोफ नहीं।
पढ़िए पुलिस की फाइल से......
शिवपुरी पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार, उधार पैसे के लेन देन पर आरोपी ने अपहरण कर गोली मार दी थी राकेश को
दिनांक 14.12.2022 को फरियादी युधिष्ठिर रघुवंशी पुत्र भारतसिंह रघुवंशी उम्र 48 साल निवासी इन्दार ने अपने भाई राकेश रघुवंशी उम्र 35 वर्ष की दिनांक 13.12.2022 की रात से गुम हो जाने की सूचना पुलिस थाना इंदार पर दी,  जिस पर से गुम इन्सान क्रमांक 24/22 कायम कर जाँच की गई प्रारंभिक जाँच से पाया गया कि गुमशुदा राकेश रघुवंशी से एक व्यक्ति ने पैसे ऊधार लिये थे, राकेश रघुवंशी द्वारा उक्त पैसे वापस करने का बोलने पर आरोपी ने हत्या करने की नियत से मृतक राकेश रघुवंशी का अपहरण किया पुलिस द्वारा उक्त जांच रिपोर्ट पर से थाना इंदार पर अपराध क्रमांक 281/22 धारा 364 भादवि का पंजीबध्द कर घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया । 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये गुमसुदा की तलाश एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इंदार उनि. के.एन शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को आरोपी उम्र करीबन 27 साल निवासी इन्दार को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने राकेश रघुवंशी का हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर देना तथा उसकी लाश नदी मे पटककर पत्थरो से दबा देना बताया, आरोपी की निशा देही पर पुलिस ने मृतक की लाश एवं हत्या मे प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है । पुलिस थाना इन्दार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे हत्या की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी केएन शर्मा, प्रधान आरक्षक भजनलाल शाक्य, प्र.आर. प्रदीप गुर्जर,आरक्षक राहुल कुमार, आरक्षक दीपचन्द, आर. सुनील भील, प्र.आर चालक रंजीत खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129