शिवपुरी। श्री टेकरी सरकार हेल्थ एंड फिटनेस न्यूट्रिशन सेंटर गुना मध्य प्रदेश की ओर से करन सिंह चिड़ार ( हेल्थ कोच ) शिवपुरी द्वारा रविवार को वार्ड नंबर 2 बीटीपी स्कूल के सामने सामुदायिक भवन में निशुल्क: बॉडी फैट स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ! शिवकुमारी चंदेल व ओमप्रकाश चंदेल ( सीनियर हेल्थ कोच ) गुना के द्वारा जहां पर 60 लोगों का निशुल्क: बीएमआई चेकअप किया गया। मोटापे से होने वाली 140 प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया गया और वजन मोटापा बॉडी फैट एवं शरीर की सात प्रकार की जांच करके लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस एवं न्यूट्रिशन की जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें