15 जनवरी को आयेंगे 3 टाइगर
नया साल 2023 शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क के लिए खास बनने की उम्मीद है। 15 जनवरी को 3 टाइगर लाए जाने की व्यापक तैयारियां में शिवपुरी माधव नेशनल पार्क प्रबंधन जुटा हुआ है। उप संचालक एके सोनी ने बताया की पूरी उम्मीद हैं की शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जनवरी 15 को 3 टाइगर आ जाएं। कोई ठोस बाधा न आई तो टाइगर सतपुड़ा और बांधवगढ़ से शिवपुरी आयेंगे। जबकि 2 टाइगर अलग से आयेंगे।
पार्क के साथ साथ बन रही टाइगर सफारी
खुशी की बात दोहरी हैं की शिवपुरी के माधव। नेशनल पार्क में जहां टाइगर आयेंगे वहीं अलग से बनाई जा रही टाइगर सफारी में भी टाइगर लाए जाएंगे। जिससे शिवपुरी की बात निराली होगी।
पर्यटन का हब बनेगा शिवपुरी
रोजगार के माध्यम शिवपुरी में कम हैं। उद्योग स्थापना भी नहीं हैं। ऐसे में माधव नेशनल पार्क में टाइगर का आगमन पर्यटन के नए द्वार खोलेगा।
कूनो में चीते, माधव नेशनल पार्क में टाइगर
बता दें की आने वाले कल में शिवपुरी को देशी विदेशी पर्यटक मिलेंगे। रण थंबोर से होकर कूनो के अफ्रीकन चीते देखने पर्यटक आयेंगे जबकि शिवपुरी की तैयार सफारी ही नहीं बल्कि सिंधिया राजघराने की संग मरमरी छतरिया, भदैया कुंड, चुडैल छाज, टुंडा भरखा खो, भूरा खो, मड़ीखेड़ा डेम, नरवर का किला, सुरवाया की गढ़ी, पवा फॉल और सुरक्षा चौकस हुई तो सुल्तानगड़ जल प्रपात जेसे कई अन्य पर्यटक स्थल चमक उठेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें