Responsive Ad Slot

Latest

latest

साहब, मेरे पति भूरा की हत्या करके उसे फांसी पर लटकाया गया है

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पति की मौत पर पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
-आरोपियों ने पेड़ से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया
शिवपुरी। साहब, मेरे पति भूरा पाल की हत्या उसके साथ जुआ खेलने वालों ने इसलिए की है क्योंकि वह जुए में रुपये जीत गया था और उसकी हत्या करके उन रुपयों को लूट लिया गया तथा मेरे पति की लाश को पेड़ से टांग कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है मैं अब इस मामले में आपसे न्याय की गुहार लगाती हूं यह कहना था पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मलबर्वे से आई महिला प्रियंका पाल का जिसके पति की लाश कुछ दिन पूर्व उसी गांव के एक आम के पेड़ से लटकी हुई मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मर की कमी कर ली है।
आज अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लेकर आई महिला प्रियंका पाल पत्नी स्वर्गीय पूरा पाल ने बताया कि उसका पति टमाटर का व्यापार करता था और उस दिन उसके पास टमाटर की गाड़ियों से लिए गए 30 से ₹35000 नगद थे जिन्हें लेकर वह गांव में ही रोक लिया था और संभवत उसने जुआ खेला जुए में जीती रकम के लालच में ही  उसके साथियों मैं उसे मौत के घाट उतार दिया तथा बाद में फांसी के फंदे से लटका कर कहानी को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है महिला प्रियंका पाल का कहना है कि यदि पुलिस भट्नावर में जुआ खेलने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ करे तो इस मामले का खुलासा हो सकता है और मेरे पति की हत्या का राज खुल सकता है। 
महिला प्रियंका पाल का कहना था कि मेरे पति की कॉल डिटेल निकालकर उस में आए हुए सभी कॉल्स की जांच यदि पुलिस करे और संबंधित लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जाती है तो मेरे पति की हत्या मैं जिन लोगों का हाथ है उन्हे पकड़ा जा सकता है।
प्रियंका पाल का कहना था कि उसके पति के घुटने जमीन से लगे हुए थे शादी वे दोनों चप्पलें भी पहना हुआ था और उसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि उसने फांसी लगाई है उसकी हत्या कर कर ही उसेपेड़ पर लटका गया है प्रियंका पाल ने बताया कि उसका पति कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। आरोपियों द्वारा ही उसे इस तरह पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। पेड़ के पास में एक चार पहिया वाहन के पैरों के निशान है जिससे ऐसा लग रहा है कि रात में घटनास्थल पर कोई चार पहिया वाहन भी आया था।
प्रियंका पाल के परिजनों का कहना था कि भूरा पाल की हत्या की गई है और इस संबंध में पुलिस गांव के ही कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करे तो इस मामले का खुलासा हो सकता है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जिला स्तर से जांच कराए जाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129