Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्राम बड़ोरा तहसील करैरा निवासी ख्याली केवट ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को आवेदन सौंपा

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। ग्राम बड़ोरा तहसील करैरा निवासी ख्याली केवट ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को आवेदन सौंपकर "माँ दुर्गा मछुआ समिति बडोरा करैरा" के अध्यक्ष व सचिव को पृथक कर पक्षपातपूर्वक बनाई नयी समिति को भंग करके पुराने सदस्यों को वहाल किये जाने हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्था को आदेशित किए जाने की मांग की हैं। इसके लिए एक आवेदन दिया हैं जिसमें लिखा हैं कि 
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी, म०प्र०
विषय:- "माँ दुर्गा मछुआ समिति बडोरा करैरा के अध्यक्ष व सचिव को पृथक करवाने व पक्षपातपूर्वक बनाई नयी समिति को भंग करके पुराने सदस्यों को बहाल किये जाने हेतु श्रीमान उप पंजीयक महोदय सहकारी संस्था को आदेशित करने बाबत् प्रार्थना
संदर्भ :- श्रीमंत महाराज साहब यशोधरा राजे सिंधिया जी कैबिनेट मंत्री जी द्वारा जारी पत्रादेश महोदय,
विषयान्तर्गत प्रार्थना है कि प्रार्थी माँ दुर्गा मछुआ समिति बड़ोरा करैरा" का सदस्य रहा है परन्तु संस्था के अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा साजिशपूर्वक मुझे व अन्य पुराने सदस्यों को हटाकर उसके परिवारजन व रिश्तेदारों को समिति में सदस्य बना लिया गया तथा भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
इस सम्बन्ध में प्रार्थी व अन्य पीड़ित सदस्यों द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था परन्तु कार्यवाही न होने पर श्रीमंत महाराज साहब के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था हमारे आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए श्रीमंत जी द्वारा सहायक संचालक मत्स्य विभाग शिवपुरी को एक पत्र क्र. 1529 दिनांक 26.11.2021 जारी किया गया था, जिसमें "माँ दुर्गा मछुआ समिति बडोरा करैरा" के अध्यक्ष व सचिव को पद से पृथक कर नवीन अध्यक्ष व सचिव के चयन कराने के निर्देश दिये गये थे।
श्रीमंत जी के उक्त पत्र के पालन में सहायक संचालक महोदय मत्स्य विभाग शिवपुरी द्वारा श्रीमान उप पंजीयक महोदय सहकारी संस्था जिला शिवपुरी को पत्र क्र. 569 दिनांक 01.11.2022 प्रेषित किया गया है (छायाप्रति संलग्न है) जिसमें समिति के अध्यक्ष एवं एक ही परिवार के सदस्यों को समिति से हटाकर नवीन सदस्यों को जोड़ने के सम्बन्ध में लेख किया गया था परन्तु इसके बाबजूद भी आज दिनांक तक न तो अध्यक्ष व सचिव को हटाया गया है, न ही दोषपूर्ण समिति को भंग किया गया है और न ही हम पुराने सदस्यो को पुनः समिति में बहाल किया गया है।
वस्तुतः डी०आर० कार्यालय में कार्यरत लिपिक द्वारा पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मिलीभगत करके कार्यवाही नहीं होने दी जा रही है। लिपिक द्वारा संभवतः डी०आर० महोदय को भी गुमराह किया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में श्रीमान जी द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाना अपेक्षित है।
अतः श्रीमान महोदय से करबद्ध प्रार्थना है कि "माँ दुर्गा मछुआ समिति बडोरा करैरा" के अध्यक्ष व सचिव को पृथक करवाने व पक्षपातपूर्वक बनाई नयी समिति को भंग करके पुराने सदस्यों को वहाल किये जाने हेतु श्रीमान उप पंजीयक महोदय सहकारी संस्था को आदेशित कर उपकृत करें। प्रार्थी व अन्य वंचित सदस्य आपके आजीवन आभारी रहेंगे।
 दिनांक 29.12.2022
प्रार्थी
ख्याली केवट एवं अन्य वंचित सदस्यगण ग्राम बड़ोरा तहसील करैरा
जिला शिवपुरी म०प्र० मोबा. 8576870368

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129