शिवपुरी शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मझेरा ताल परिसर में शाला परिवार द्वारा गोल्डन गर्ल शिवपुरी की शान मुस्कान बिटिया का भव्य स्वागत, एवं सम्मान समारोह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी श्री राजेश कमठांन जी, शिवपुरी बी आर सी सी श्री बी के ओझा जी , एवं ग्राम सरपंच के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रभारी श्री मती रेहाना सिद्दीकी, सी ए सी संजय जैन, उम्मेद सिंह सगर के मार्गदर्शन में शाला के स्टाफ द्वारा किया गया।उक्त स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजन में ग्राम वासियों सहित जन प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विश्व विजेता मुस्कान को अपना आशीर्वाद दिया जिसमे ग्राम सरपंच आफताब खान, उप सरपंच फुरकान खान मुस्कान के पिता दारा खान मीडिया कर्मी इमरान खान यूसुफ खान, ऋषि गोस्वामी शाला स्टाफ काजी जुल्फिकार अली, तारिक सिद्दीकी, मकसूद हुसैन रजत तिग्गा, सादिया बेग शबनम अली शबाना कुरैशी घनश्याम कुशवाहा दीपक, आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा कर देश की बिटिया और हमारे जिले को गौरवान्वित करने बाली बिटिया को अपना आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें