शिवपुरी। शिवपुरी जिला प्रतिभाओं की खान है, देश ही नहीं अपितु विदेश तक शिवपुरी के होनहारों का राज है, इन्हीं में से एक हैं, प्रसिद्ध संगीतकार श्री महेश चौकसे एवं इंदिरा चौकसे की सुपुत्री एवं बैडमिंटन कोच निखिल चोकसे की बहिन स्वाति पारुल चौकसे जायसवाल जो हाल ही में विभागीय परीक्षा में जिला न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुई हैं।उन्हें मध्यप्रदेश में 15वीं रैंक प्राप्त हुई। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है बल्कि अपने पिता का सपना भी पूरा किया है। बीते रोज प्रमोशन के बाद जब स्वाति शिवपुरी आईं तो उनके घर पर जोरदार स्वागत करने वालों की झड़ी लग गई। शिवपुरी में उनके निवास स्थान पर जैसे ही उनका आगमन हुआ ढोल नगाड़े एवं पटाखों से उनकेपरिवार जन, समाज के लोग, मोहल्ले वासियों ने फूल माला एवं हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
उनकी इस उपलब्धि पर कलचुरी समाज के अध्यक्ष किशन शिवहरे, वीरेंद्र शिवहरे, रविकांत चौकसे, राकेश चौकसे, राजेश चौकसे, अनिल चौकसे, दिनेश शिवहरे , जोली शिवहरे, विवेक पाठक, शिवा पाराशर राजेंद्र जी दांगवाल, नवग्रह मंदिर से गोलू महाराज, मोहित चौकसे, रोहित चौकसे, राहुल, अमन ,दीपक एवं कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष मीना चौकसे, सचिव श्रीमती ज्योति चौकसे, श्रीमती मधु चौकसे, श्रीमती अल्पना चौकसे, श्रीमती ज्योति शिवहरे, डॉक्टर नीलाम्बरी चौकसे आदि ने उनके निवास स्थान पहुंचकर उनको फूल मालाओं से लाद दिया और उनका सम्मान किया। अगले दिन भारतीय जनता महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे भी उनके स्वागत के लिए पहुंची।
स्वाति ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने पति श्री निवेश जयसवाल (जिला न्यायाधीश ग्वालियर) को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें