Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: बाइक सवार को बचाने के फेर में ऑटो सड़क छोड़ खेत में जाकर पलटा, शिक्षक धर्मेंद रघुवंशी और मोहन शुक्ला फौजी ने की घायलों की मदद

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
रन्नौद। इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के फेर में यात्रियों से भरा ऑटो सड़क छोड़ खेत में जाकर पलट गया। गनीमत रही की एन मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी और मोहन शुक्ला फौजी घटना स्थल से गुजर रहे थे। जिन्होंने तत्परता से बाइक रोकी और ऑटो सवारों की सुध ली। ऑटो सीधा कराकर मामूली घायलों को दूसरे वाहन से रवाना किया। दरअसल ग्राम घिलोंदरा से पूजन के लिए पचावली जा रही टैक्सी एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ढाचार के पास सड़क से उतरी और खेत में खड़ी फसल में जाकर पलट गई। हालाकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई हल्की मामूली चोटें आईं, और सभी सुरक्षित रहे। मोटरसाइकिल वाला मौके से फरार हो गया। 
शासकीय कार्य से जाते निभाया इंसानियत का फर्ज
बता दें की ऑटो सवारों की मदद करने वाले दोनों शिक्षक शासकीय कार्य से अमहारा जा रहे थे। तो रास्ते में यह घटना घटित हुई। शिक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी जी व मोहन शुक्ल फोजी द्वारा टेक्सी व यात्रियों को सुरक्षित निकलने में मदद की। 
धर्मेंद्र पहले भी कर चुके कई घायलों की मदद
शिक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी ने इसके पहले भी कई घायलों की मदद की हैं। उन्हे अस्पताल भिजवाया हैं। बीते दिनों शिवपुरी में एक घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने के दौरान धर्मेंद्र की इंसानियत पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे। जबकि दुर्घटना किसी अन्य से हुई थी। तभी पीछे से आ रहे धर्मेंद्र ने उसे देखा तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर चल दिए। इसी बीच बाइक की ब्रेक वायर टूटी तो उन्होंने कम ट्रैफिक के रास्ते बायपास को चुना इसी बीच कुछ लोगों को गलतफहमी हुई। हालाकि धर्मेंद्र गलत नहीं थे इसलिए बालक को जिला अस्पताल पहुंचाकर आए थे। वाबजूद इसके आज फिर धर्मेंद्र ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उनका कहना हैं की भगवान सब देखता हैं किसी के कुछ कहने से हम अच्छे कार्य करना बंद नहीं करेंगे। आज की दुर्घटना के घायलों ने दोनों शिक्षकों की तत्काल ऑटो सीधा करवाकर सुध लेने पर सराहना की और धन्यवाद दिया। 






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129