पहले मैच में इटारसी ने 6 गोल किए, ये 5 गोल गोलू ने किए। जबकि श्योपुर ने 2 गोल किए और इस तरह इटारसी ने श्योपुर को 3 गोल से पराजित किया।
आयोजक हरी दुबे ने कहा की आने वाले समय में सोनेट् क्लब के नेतृत्व में इंटरसिटी कप टूर्नामेंट राज्य की जगह राष्ट्रीय स्तर की टीमों के साथ शिवपुरी में हो ऐसा प्रयास रहेगा।नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवम विशिष्ट अतिथियों में शामिल इंटर सिटी ट्रेवल्स के संचालक हरि दुबे, उनकी धर्मपत्नी सारिका दुबे, मंडल अध्यक्ष विपुल दुबे, केपी परमार, कॉलेज जनभागीदारी के अध्यक्ष अमित भार्गव, प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन, मिताली वसिष्ठ, भोलू धाकड़ ने
श्रीमंत राजमाता विज्याराजे सिंधिया के चित्र पर सबसे पहले पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद जन गण मन हुआ फिर तीन फुटबॉल खिलाड़ी को उनके korona के दौरान निधन पर दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी। मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने मुख्य अतिथि पहुंची। अन्य अतिथि साथ रहे। पहला मैच इटारसी और श्योपुर की टीमों के बीच शुरू हुआ।बता दें की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्ग दर्शन में हिन्द फुटबॉल समिति एवं सोनेट क्लब शिवपुरी के बैनर तले दिनांक- 28/12/2022 से 01/01/2023 तक नगर स्थित पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी में यह आयोजन किया जाएगा।
इन्होंने जमाया रंग
मौके पर प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन मोजूद थे। जिन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेम स्वीट्स पर गाजर का हलुआ, दूध जैसी लुभावनी इनाम पेशकश की।
आयोजन समिति ने किए खूब इंतजाम
आयोजन समिति के प्रमुख मुकेश वसिष्ठ, विनोद पुरी, संचालन गिरीश मिश्रा मामा, कपिल ने किया। कोच रज्जाक खान, मकसूद खान हैं। कार्यक्रम में राजेंद्र शिवहरे, धमाका संपादक विपिन शुक्ला, पत्रकार सैमुअल दास, राजू शर्मा, लालू शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, विवेक वर्धन, गौरव खंडेलवाल, पूनम पुरोहित, गणेश गुप्ता, नवीन शर्मा, पंकज पाराशर, मुकेश दीक्षित, दिलीप दीक्षित आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें