Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिला अभिभाषक संघ ने यातायात प्रभारी को लिखा पत्र, सीएम दौरे के दौरान अधिवक्ताओ को जिला न्यायालय शिवपुरी तक आने के लिये सुगम रास्ता उपलब्ध कराए जाने की रखी मांग

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ ने यातायात प्रभारी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान अधिवक्ताओ को जिला न्यायालय शिवपुरी तक आने के लिये सुगम रास्ता उपलब्ध कराए जाने की मांग की हैं। साथ ही उक्त जानकारी अभिलंब उपलब्ध कराने भी कहा हैं। बता दें की अभी तक 16 दिसंबर को सीएम शिवराज के शिवपुरी आने की तैयारी अंतिम चरण में हैं, इसे देखते हुए समय पूर्व जिला अभिभासक संघ ने यातायात प्रभारी को पत्र भेजा हैं। इसके पीछे वजह यह हैं की पूर्व समय में हुए कुछ कार्यक्रमों में वकील, पुलिस आमने सामने आते रहे हैं। 
ये लिखा हैं पत्र
श्रीमान यातायात प्रभारी
विषय :- यातायात पुलिस जिला शिवपुरी म.प्र. माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के कार्यक्रम के दौरान अधिवक्तागण को जिला न्यायालय शिवपुरी के समक्ष न्यायिक प्रकिया में शामिल होने बाबत सुगम रास्ता उपलब्ध कराने हेतु ।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी की ओर से लेख है कि
1. जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी को मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि मुख्यमंत्री म.प्र. शासन का दौरा शिवपुरी शहर में प्रस्तावित है जिसका आयोजन जिला न्यायालय शिवपुरी के पास प्लेग्राउंड शिवपुरी में आयोजित किये जाने की जानकारी हुई है।
2. यह कि जिला न्यायालय शिवपुरी के आसपास के रास्ते प्लेग्राउड परिसर से संबंधित है इस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम आयोजन के दौरान अधिवक्तागण को जिला न्यायालय शिवपुरी में प्रकरण की कार्यवाही के दौरान उपस्थित होने में अवरोध पैदा हो सकता है जिससे न्यायिक प्रकिया वाधित होने की संभावना है।
3. यह कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित विभिन्न न्यायदृष्टांत के प्रकाश में किसी भी वी.आई.पी. फिलीट के समय न्यायालय जा रहे अधिवक्ता को रोका नही जा सकता है। न्यायिक कार्यवाही के दौरान न्यायालय जाने वाला प्रत्येक अधिवक्ता न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थित होने के लिये माननीय न्यायालय के आदेश के अनुकम में जाता है तो ऐसी परिस्थिति में किसी भी अधिवक्ता को न्यायालय के रास्ते में रोका जाना न्यायालय अवमानना की श्रेणी में आता है।
अतः अभिभाषक संघ की ओर से पत्र प्रेषित कर अनुरोध है कि मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में अधिवक्ता को जिला न्यायालय शिवपुरी में पहुंच के लिये सुगम रास्ता की जानकारी अभिलंब प्रदाय करने की कृपा करें।
शैलेंद्र समाधियां,
जिला अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129