शिवपुरी। स्थानीय शगुन वाटिका में कैला माता सनातन धर्म प्रेमी एवं हिंदू उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में मां केला देवी का जागरण का आयोजन बीते रोज किया गया। जिसमें शहर के बड़े समूह ने इस भक्ति भावपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मां के दरबार में हाजिर लगाई।
जागरण के इस कार्यक्रम में जाने-माने गायक ब्रजराज सिंह लक्खा दीक्षा शर्मा बंटू शर्मा ने अपने अपने दौर में भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी के भक्त झूमने से नहीं बच सके एक के बाद एक मां के भक्ति पूर्ण भजनों के ऊपर बड़ी संख्या में पूरी रात भक्तजन खिलाते हुए नजर आए समिति से जुड़े गोपाल कृष्ण गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे आयोजन में उन्हें शहर भर के सभी तबकों का सहयोग मिला जिसमें धर्म प्रेमी संस्थाएं एवं शहर के तमाम धर्म प्रेमी युवा बढ़-चढ़कर शामिल हुए रात्रि मां कैला देवी के जागरण को सफल बनाने के लिए कैला माता सनातन धर्म प्रेमी समिति एवं हिंदू उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने सभी सहयोगियों तथा उपस्थित जन सैलाब का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें