शिवपुरी। नगर में टीवी टावर रोड पर स्थित अवध हॉस्पीटल में रविवार को जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। पुलिस को मौके पर जाना पड़ा। हालात विस्फोटक हो गए थे। हॉस्पिटल के स्टाफ ने भागकर जान बचाई। ये सब तब हुआ जब
दुर्घटना में घायल अधेड़ पैर का आपरेशन कराने अवध हॉस्पिटल पहुंचा। लेकिन उसकी ओटी मेें ही मौत हो गई। इसी बात को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया, मारपीट करते हुए अस्पताल में तोडफोड की तो अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग निकला। बता दें की इरशाद अहमद कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र सगीर कुरैशी उम्र 55 साल निवासी सिपाही मोहल्ला इमामबाडा पुरानी शिवपुरी 15 दिन पहले हाजी सन्नू मार्केट के पास दुर्घटना में घायल हुए थे। मुन्ना का पैर टूट गया था और चोट भी आई थी। जिसके चलते शनिवार को आपॅरेशन के लिए मुन्ना को परिजनों ने अवध हॉस्पीटल में भर्ती कराया। उसके बाद सभी जांचे हुई और आज 1 बजे उन्हें आपरेशन थिएटर में ले लिया। परिजनोंं का आरोप है कि ओटी में लेने के बाद लगभग डेढ घंटे बाद डॉक्टर बाहर आए और उन्होंने बताया कि मुन्ना की हृदयाघात से मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और अस्पताल में जमकर तोडफोड कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन अस्पताल प्रबंधन से इसके इलाज की फाईल मांगते दिखे। हंगामे देखते हुए पुलिस ने फाईल परिजनों को दिलाई तब कही परिजन लाश को पीएम के लिए भिजवाने तैयार हुए।
एनस्थिसियां के ओवरडोज से मौत!
एनस्थिसियां के ओवरडोज से मौत!
परिजनों का आरोप है कि ओपरेशन से पहले यहां एनस्थिसियां देने एक डॉक्टर को बुलाया था। संभवत: उसके ओवरडोज के चलते उनकी मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें