शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में जहां संपूर्ण राष्ट्र से 5000 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। वहीं शिवपुरी शहर की शाखा वीर तात्या टोपे के 6 प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। जिनमें सुरेश बंसल, हरिओम अग्रवाल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सचिव नवीन गुप्ता शैलेश विरमानी व कपिल भाटिया ने शिवपुरी का प्रतिनिधित्व किया। वहां उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम शर्मा जी से इन प्रतिनिधियों ने भेंट की। साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की। बता दें की ये सब इसलिए महत्वपूर्ण हैं की 2 साल में एक बार आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में भारतवर्ष की हस्तियां सहभागिता करती हैं। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा नृत्य व नृत्य नाटिका ओं का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने शिवपुरी का नाम रोशन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें