ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय योगासना चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 6 दिसंबर 2022 को चैंपियन योगा एंड फिटनेस अकैडमी सिकंदर कंपू में जिला योगा एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा किया गया। सचिव अरुण कुमार शर्मा के द्वारा प्रेस को या जानकारी देते हुए बताया कि 41राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता इसका आयोजन इंडियन योगा फेडरेशन (कोलकाता ) के द्वारा पांडिचेरी मैं दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम पांडिचेरी में किया जा रहा है इसमें मध्य प्रदेश की टीम सम्मिलित होगी इसलिए मध्य प्रदेश की टीम की चयन प्रक्रिया ग्वालियर जिले में की गई इसमें
छिंदवाड़ा, अशोक नगर, ग्वालियर देवास, मुरैना ,अन्य कई जिले सम्मिलित हुए चयन प्रक्रिया में उद्घाटन मध्य प्रदेश अमेच्योर योगा एसोसिएशन के सचिव भूपेंद्र कांत योग शिक्षक श्री हरिकेस वशिष्ठ योग शिक्षक दीपेंद्र तिवारी योग शिक्षक किशोर कुमार कुशवाहा जी द्वारा किया गया प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डॉक्टर श्री केशव पांडे जी वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार एवं श्री राजेंद्र मुद्गल जी वरिष्ठ समाजसेवी जी के द्वारा एवं प्रदेश सचिव भूपेंद्र कांत जी के द्वारा किया गया इस चयन प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ियों को 41 वी राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
8 से 14 आयु वर्ग बालक
संजय कुशवाहा प्रथम
श्रेयष्कर त्रिपाठी द्वितीय
अर्पित शिवहरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालिका वर्ग में
किंजल बघेल ने प्रथम स्थान
हर्षिता राठौर ने द्वितीय स्थान और खुशी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
14 से 20 बालक वर्ग में
हिमांशु दुबे द्वितीय स्थान
यश कुशवाह तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं
बालिका वर्ग में
सिमरन भदोरिया प्रथम स्थान
तनुष्का बड़े दूसरा स्थान
तनिष्का प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
20 से 30 पुरुष आयु वर्ग में
राजेश कुशवाहा प्रथम स्थान
योगेश चंद्रवंशी दूसरा स्थान
शैल कुमार यादव तीसरा स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में
रिचा राठौर प्रथम स्थान
नेहा निवेश द्वितीय स्थान
30 से 40 पुरुष वर्ग में
जितेंद्र यादव प्रथम स्थान
दीपेश कुमार दूसरा स्थान
देवेंद्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में हिना पवार प्रथम स्थान
प्रभा लोधी दूसरा स्थान
40 से 50 आयु वर्ग में पुरुष
अनूप चंद्र त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सूरज पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं
महिला वर्ग में
प्रतिभा दहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डॉक्टर केशव पांडे जी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीष वचन देकर विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अग्रिम बधाई एवं अन्य खिलाड़ियों को और मेहनत करके जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजय होने के लिए मार्गदर्शन दिया इस कार्यक्रम के अंत में जिला योग संघ ग्वालियर के सचिव अरुण कुमार शर्मा ज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें