दूसरी समस्या जो कि विष्णु मंदिर मार्ग की पुलिया जो कि वारिश में वह गई थी तथा कई माह से क्षति ग्रस्त पडी थी जिस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया कि उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया गंभीर हादसे का कारण बन सकती है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई इस संबंध में सी०एम० हैल्प लाइन व सोशल मीडिया व लोकहित वाद के माध्यम से प्रयास किया गया फलस्वरूप प्रशासन द्वारा विवश होकर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जो पुर्ण हो चुकी है।
साथ ही राधारमण मंदिर की गली के संबंध में भी माननीय न्यायालय के समक्ष लोकहितवाद प्रस्तुत किया गया जिसका प्रभाव यह हुआ कि नगरपालिका प्रशासन ने पर्यवेक्षण कर कार्य आरंभ की योजना बनाना शुरू करने का आश्वासन दिया है।
यह कि इसी प्रकार नाना भांति की कई समस्याओं को जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पडता है जिससे कई परिवारों को आए दिन होने वाली घटनाओं व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता रहा है ऐसी स्थिती को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्तागण द्वारा जागरूकता की पहल शुरू की है ताकि शहर में व्याप्त बिजली, पानी, राशन, स्वास्थय की समस्याओं तथा जगह जगह व्याप्त भृष्टाचारी उन्मुक्त शहर, समाज का निर्माण कर आदर्श भारत राज्य की नींव स्थापित की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें