Responsive Ad Slot

Latest

latest

नगर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण में एडवोकेट प्रवीन त्रिपाठी एवम चंद्र भान सिंह सिकरवार की टीम को मिली सफलता

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए एडवोकेट प्रवीन त्रिपाठी एवम चंद्र भान सिंह सिकरवार की टीम आगे आई हैं। इनकी टीम  के महते प्रयास से समस्या का निदान होने में सफलता हासिल हुई हैं। अधिवक्तागण श्री प्रवीण त्रिपाठी श्री चन्द्रभान सिंह सिकरवार, श्री आशुतोष सिंह पुंढीर, श्री मोहित सिंह, श्री वरुण शर्मा आदि द्वारा समय समय पर शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना व न्यायालय में लोकहित वाद संस्थित कराने से प्रशासन में सुधारात्मक कार्यवाही की पहल शुरू हुई है। जहां एक ओर स्टेडियम मार्ग पर अंधेरा रहता था और छोटे छोटे बच्चों को शाम के समय असामाजिक तत्वों के अभद्र क्रियाक्लापों की समस्याओं का सामना करना पडता था वहीं वारिश में मगरमच्छ आदि का खतरा बना रहता था। इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन एवं खेल अधिकरियों को अवगत कराया किन्तु समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिस पर से सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई व कई प्रकार से अपना पक्ष रख कार्यवाही करने खंबों पर लाइटें लगाने हेतु प्रयास किया और अंत्तोगत्वा प्रयास सफल रहा।
दूसरी समस्या जो कि विष्णु मंदिर मार्ग की पुलिया जो कि वारिश में वह गई थी तथा कई माह से क्षति ग्रस्त पडी थी जिस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया कि उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया गंभीर हादसे का कारण बन सकती है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई इस संबंध में सी०एम० हैल्प लाइन व सोशल मीडिया व लोकहित वाद के माध्यम से प्रयास किया गया फलस्वरूप प्रशासन द्वारा विवश होकर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जो पुर्ण हो चुकी है।
साथ ही राधारमण मंदिर की गली के संबंध में भी माननीय न्यायालय के समक्ष लोकहितवाद प्रस्तुत किया गया जिसका प्रभाव यह हुआ कि नगरपालिका प्रशासन ने पर्यवेक्षण कर कार्य आरंभ की योजना बनाना शुरू करने का आश्वासन दिया है।
यह कि इसी प्रकार नाना भांति की कई समस्याओं को जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पडता है जिससे कई परिवारों को आए दिन होने वाली घटनाओं व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता रहा है ऐसी स्थिती को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्तागण द्वारा जागरूकता की पहल शुरू की है ताकि शहर में व्याप्त बिजली, पानी, राशन, स्वास्थय की समस्याओं तथा जगह जगह व्याप्त भृष्टाचारी उन्मुक्त शहर, समाज का निर्माण कर आदर्श भारत राज्य की नींव स्थापित की जा सके।






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129