भौंती। शिक्षित वर्ग में बेटे बेटी में अंतर घटता जा रहा ।इससे लैंगिक अनुपात सुधरने की उम्मीद बढ़ने लगी है ।अब बेटी के जन्म पर भी घरों में खुशियां मनाई जाती हैं ।निकटवर्ती ग्राम तिंधारी के राजेश गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता के यहां बेटी का जन्म हुआ ।जन्म की खुशी में परिजनों द्वारा भव्य सजावट की गई । बिटिया की आरती उतारकर स्वागत किया और लाड़ो को गृह प्रवेश कराया गया ।उत्सव में परिजनों द्वारा नृत्य किया गया और मिष्ठान वितरण किया ।लाड़ो के दादा राकेश गुप्ता ने बताया हमारे यहॉ बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं किया जाता हम बेटी के जन्म पर ईश्वर को धन्यवाद देते हैं ।ईश्वर ने जिसे भी हमारे घर भेजा है वह हमारे लिये ईश्वर स्वरूप है उसका पालन पोषण और संस्कार देना हमारा कर्तव्य है ।बेटियां भी माता पिता का नाम रोशन करती हैं ।इस अवसर पर आशा ,इंद्रा ,रचना , सरोज ,मीरा , रेखा ,पूनम ,सोनम , निधि ,शिवांगी ,नीरज ,राहुल ,सुनील ,छोटू सहित परिजन रिस्तेदार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें