शिवपुरी। बेशक जमाना बदल रहा हैं लेकिन कुछ लोग आज भी ईमानदारी की जिंदगी जी रहे हैं, उन्हे ईमानदारी से जीने में आनंद अनुभव होता हैं तो कभी कभी इसी ईमानदारी के परिणामस्वरूप इनाम भी मिलता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब नगर के वार्ड 38 में सफ़ाईकर्मी बबीता बाई को ईमानदारी का परिचय देने पर वार्ड पार्षद वेदांश सविता द्वारा सम्मानित किया गया। हुआ यूं की
बीते रोज़ एक वार्डवासी ने गलती से सोने के ज़ेवर से भरी थैली कचरे में फेंक दी थी। जैसे ही सफ़ाईकर्मचारी ने उस थैली को देखा तो उसने उस परिवार को थैली वापस कर इमानदारी का परिचय दिया। बस इसी बात की जानकारी पार्षद पार्षद वेदांश सविता को हुई तो उन्होंने बबीता को सम्मानित किया। वेदांत ने कहा कि ईमानदार कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करना हम सभी का कर्तव्य है, नगर पालिका के सभी कर्मचारी ईमानदारी का परिचय समय समय पर देते भी है। और जब मेरे सुनवाई में यह बात आयी तो मेरा कर्तव्य था कि मुझे ऐसे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस मौक़े पर सफ़ाई दरोग़ा राजू, राकेश ग़ैचर एवं समस्त कॉलोनीवासियों मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें