शिवपुरी। शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी की छात्रा साक्षी जैन एवं छात्र यश यादव यूनिसेफ आगाज द्वारा आयोजित बाल संरक्षण पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। जैसा की विदित है कि यूनिसेफ आगाज मध्य प्रदेश द्वारा इस वर्ष एक राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया गया है। जिसमें प्रथम स्तर महाविद्यालय ,द्वितीय स्तर, जिला तथा तृतीय स्तर विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय स्तर से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं शामिल होंगे जिसका आयोजन भोपाल 22 दिसंबर को हो रहा है। बड़े गर्व का विषय है की शासकीय पीजी महाविद्यालय के साक्षी जैन एवं यश यादव द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया गया एवं अब यह दोनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल मैं आयोजित की जाएगी उसमें दिनांक 22 दिसंबर 2022 को भोपाल में सहभागिता करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि यह जीवाजी विश्वविद्यालय के लिए व शिवपुरी जिले के लिए बड़े गर्व का विषय है कि हमारे शिवपुरी महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । हमें उम्मीद है कि अब यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगें । साक्षी और यश की इस उपलब्धि पर जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा एवं प्रो राकेश शाक्य सहित महाविद्यालय स्टाफ ने शुभकामना एवं बधाई प्रधान की साथ ही साक्षी एवं यश कि इस उपलब्धि पर सौरभ भार्गव, शिवम मित्तल, प्रद्युमन गोस्वामी , साक्षी गुप्ता , हर्षिता मिश्रा, शिवानी शर्मा एवं अन्य स्वयं सेवकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो रविकांत अदालत वाले ने भी उन्हें बधाई प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें