शिवपुरी, 11 दिसंबर 2022। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा रविवार को जिला क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र का सिलेक्शन ट्रायल श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस सिलेक्शन ट्रायल में 14 से 20 वर्ष के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यह ट्रायल मध्यप्रदेश राज्य क्रिकेट अकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह और वरिष्ठ क्रिकेटर कपिल यादव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। शहर के इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों का चयन कर भविष्य में क्रिकेट अकेडमी के लिए तैयार किया जाएगा।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से क्रिकेट अकेडमी का संचालन किया जा रहा है। यहाँ देश की प्रथम शासकीय महिला क्रिकेट अकेडमी भी संचालित है। अकेडमी में चयनित खिलाड़ियों को शासन द्वारा प्रशिक्षण, खेल सामग्री, प्रशिक्षण के टूल, मेडिकल, किट, शिक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अतिरिक्त डाइयट और कॉम्पटिशन एक्स्पोज़र की सुविधाएँ दी जा रही है। क्रिकेट प्रशिक्षक अरुण सिंह के मर्गदर्शन में अकेडमी के खिलाड़ी वर्तमान में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
खेल अधिकारी के के खरे ने बताया कि खेल परिसर का वातावरण खेल प्रशिक्षण के लिए बहुत ही अच्छा है। यहाँ प्रतिदिन बहुत सारे खिलाड़ी आते है उनमें से कई खिलाड़ी राष्ट्र और राज्य स्तर पर खेल रहे है। परिसर में अभी रेजिस्ट्रेशन प्रकिया जारी है। ऐसे खिलाड़ी जो अपना भविष्य खेल में बनाना है वे यहाँ आए और खेल के गुर सीखें। शनिवार और रविवार को कॉलेज और स्कूल के अवकाश होते है, यहाँ हमने शनिवार और रविवार को खेल परिसर खिलाड़ियों के लिए ओपन किया हुआ है। अब अवकाश वाले दिन खिलाड़ी यहाँ आ सकते है। क्रिकेट की आज हुई ट्रायल में से चयनित खिलाड़ियों को भविष्य में अकेडमी में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें