Shivpuri शिवपुरी। इन दिनों शहर की पार्किंग व्यबस्था पूरी तरह चौपट है। स्मार्ट सिटी बनाने की क़वायद के चलते कुछ दिनों पहले ही करोडो रूपये से थीम रोड़ तैयार की गई, जो पूरी तरह अतिक्रमण के चलते सिकुड़ गई हैं या कहिए पार्किंग जोन में बदल गई हैं। अधिकांश जगह, पैदल चलने लायक सड़क नहीं वची। शहर की पाश कॉलोनी महल कॉलोनी और सावरकर पार्क में सुबह घूमने वाले लोग, मन्दिर जाने वाली महिलाये, स्कूल कोचिंग जाने वाले छात्र, सव परेशान है, दिन भर जाम के हालात और दुर्घटना होती रहती है, लोगों का कहना हैं की ट्रेफिक कर्मचारी मुख्य चौराहो को छोड़ ध्यान नहीं देते है, क्रेन भी सायरन वज़ाती निकल जाती है,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें