शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज दिनांक 10 दिसंबर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में राजनीति विज्ञान विभाग ने व्याख्यान का आयोजन किया जिसमें शासकीय महाविद्यालय मौ भिंड के प्रो. हरी शंकर सिंह कँसाना मुख्य वक्ता थे, प्रोफेसर कँसाना ने बताया कि मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए गरिमामय जीवन जीने के लिए आवश्यक है इसलिए सभी लोंगो को अपने अधिकारों को जानना चाहिए।महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित भार्गव की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया और कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ तथा सेकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें