सफल ऐंजियोग्राफी की गई। जिससे मेडिकल के क्षेत्र में नई शुरुआत हुई। आज से पहले शिवपुरी जिले के समस्त हृदय रोगीयों को ऐंजियोग्राफी एवं ऐंजियोप्लास्टी की जाँच कराने के लिए शहर के बाहर ग्वालियर अथवा इंदौर जाना पडता था। जिस कारण से कई वार मरीज को ले जाते समय रास्ते में ही अप्रिय घटना भी घटित हुई है। परन्तु शिवपुरी शहर में स्थित चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्री आशीष चौहान जी (डी.एम. कार्डियोलोजिस्ट ) के द्वारा पहली बार ऐंजियोग्राफी सफलता पूर्वक की गई, जिसमें उनका सहयोग डॉ. श्री अमित गुप्ता जी ( हृदय रोग विशेषज्ञ ) श्री शिवम यादव (कैथ लैब टेक्नीशियन) एवं चतुर्भुज हॉस्पिटल के नर्सिग स्टॉफ द्वारा किया गया। निकट भविष्य में जिले में किसी भी गंभीर हृदय रोगी कोऐंजियोग्राफी एवं ऐंजियोप्लास्टी की जाँच कराने के लिए बाहर जाने आवश्यकता की नहीं है। क्योंकि यह सुविधा शिवपुरी स्थित चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें