
धमाका धर्म: खेरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाडा खुर्द पर भव्य रासलीला और राम नाम यज्ञ के आयोजन से पहले निकली कलश यात्रा
शिवपुरी। श्री हनुमान जी की असीम कृपा से पुराने खेरे वाले हनुमान जी मंदिर सतनवाडा खुर्द पर भव्य रासलीला और राम नाम यज्ञ का आयोजन हो गया है उसके उपल्क्षय में आज ग्राम कांकर से श्री हनुमान जी के मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। डी. जे.और आतिशबाजी के साथ निकली इस कलश यात्रा में पोहरी विधानसभा से पूर्व विधायक राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती जी, जनपद अध्यक्ष शिवपुरी श्री रघुवीर रावत जी, कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड, जनपत सदस्य श्री कृष्ण रावत सतनवाडा नरवर ग्रामीण मंडल महामंत्री चंदन सिंह धाकड, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश धाकड, सुभाषपुरा गुगरीपुरा मंडल महामंत्री अनरथसिंह रावत, पटेल धाकड, हरीभल्लव धाकड वलकार यादव, दोलतराम रावत और ग्राम कांकर के ग्रामीणजनो ने हिस्सा लिया कलश यात्रा कांकर हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर पुराने खैरे हनुमान मंदिर सतनवाडा खुर्द पर जय खारे लगाते और भजन कीर्तन करते हुये पहुँची।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें