शिवपुरी। समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्ष किरण उप्पल ने सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। खास बात यह है कि वर्ष पर उन्होंने अपनी सक्रिय सहभागिता से कई एक्टिविटी का आयोजन जिले में किया और जिन सदस्यों ने उस में सक्रिय भूमिका निभाई उन्हें नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष मंत्री के पद से भी नवाजा। अध्यक्ष पद पर संस्था की सचिव रही अनु मित्तल को जिम्मेदारी दी गई है।जबकि सचिव पद पर श्रीमती कविता अरोड़ा को नियुक्त किया गया है जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मोनिका सचदेवा नियुक्त हुई है। 31 दिसंबर तक पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल रहेगा और 1जनवरी से नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 साल के लिए शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर संस्था की डॉ सुषमा पांडे, शशि शर्मा सहित कई सदस्य ने मिलकर नई कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया। शिवपुरी डायनामिक में अलग-अलग पोर्टफोलियो में उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टर नियुक्त किए गए प्रोग्राम निर्देशक जेसी साधना शर्मा, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी नियुक्त हुई। मैनेजमेंट निर्देशक वर्षा जैन, उपाध्यक्ष पिंकी गोस्वामी नियुक्त हुई। ट्रेनिंग निर्देशक किरण मेहरा उपाध्यक्ष संध्या गोयल, बिजनेस उपाध्यक्ष मीना दुबे पीआर मार्केटिंग शिल्पा दुबे, नीड ब्लड कॉल मोनिका तोमर, ग्रीटिंग चेयर पर्सन मंजू शाक्य, जेजे विंग चेयर पर्सन शैलजा शर्मा, प्रयास कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा आदि नियुक्त किए गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें