शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की 52 छात्राओं ने दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को मालनपुर की औद्योगिक इकाई सूर्या रोशनी कम्पनी लिमिटेड का भ्रमण किया। जहां छात्राओं ने प्रारंभ से लेकर अंत तक बल्ब और ट्यूबलाइट किस तरीके से बनते है, ये जाना सर्वप्रथम छात्राओं ने देखा कि किस तरह रॉ मटेरियल को मेल्ट कर लिक्विड फार्म में लाकर बल्ब का आकार तैयार किया जाता है। उसके बाद बल्ब को चैक कर उस पर सील लगाई जाती है। तत्पश्चात बल्ब में फिलामेन्ट डाले जाते है उसके बाद बल्ब के ऊपर केप लगाकर उसे बन्द किया जाता है। फिर बल्य चेकिंग सेन्टर में जाते है जहां उन्हें चेक किया जाता है कि वह जल रहे है या नहीं। चेक करने के पश्चात पैकिंग का कार्य किया जाता है। इसी तरह ट्यूबलाईट भी बनाई जाती है टयूब लाईट के आकार का प्लास्टिक का कवर लिया जाता है एवं सील लगाई जाती है उसके अन्द कांच की रॉड लगाई जाती हैं उसके बाद दोनों कॉर्नर बन्द किये जाते है। इसके पश्चात टयूबलाईट चेक कर पेकिंग का कार्य किया जाता है। देश के साथ साथ विदेश में भी ट्यूबलाइट एवं बल्ब की सप्लाई होती है। इस फैक्ट्री के अंदर लगभग 1100 कर्मचारी कार्यरत हैं जो अलग अलग कार्य करते है। छात्राओं ने इस भ्रमण पर खुशी जाहिर की और कहा कि हमें इस भ्रमण से बल्च और टयूबलाइट के बनने की छोटी से छोटी प्रक्रिया पता चली इस भ्रमण में छात्राओ के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. जैन, प्राध्यापक डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल, डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, राहा. प्रा. डॉ. अनीता कैगोर, डॉरेनू राय, डॉ. रानू सक्सेना उपस्थित रहे। ये भ्रमण कार्यक्रम विश्व बैंक परियोजना के तहत छात्राओं को करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें