शिवपुरी। मध्य प्रदेशशासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुपालन में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी मध्य प्रदेश मैं दिनांक 22-12-2022 को किया गया ।प्रतियोगिता में 4 जिलों की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता चयन समिति में श्री जेके आर्य सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर श्री जीपी शिवहरे शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी। मैच की एंपायर श्री कमल सिंह बाथम (शेरा) रहे । परिणाम :-
प्रथम मैच शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर एव खनियाधाना महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसको पिछोर महाविद्यालय ने जीता। दूसरा मैच शासकीय पी.जी महाविद्यालय शिवपुरी एवं नरवर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी ने 46 जीता पहली पारी में शिवपुरी ने 10 ओवर 95 रन बनाए, जिसमे रामअवतार ने 55 की पारी खेली दूसरी पारी में नरवर महाविद्यालय की टीम 49 रन पर ऑल आउट हो गई शिवपुरी की ओर से संदीप शर्मा , सागर राठौर, यश गुप्ता ने 2-2 विकेट लिये। फाइनल मैच छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर एवं शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी बीच खेला जाना था परंतु शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर ने खेलने से इनकार कर दिया इस तरह शिवपुरी महाविद्यालय को विजेता रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें