शिवपुरी। जिला शिक्षा विभाग शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2022-23 जादू नहीं विज्ञान है शा. उ. 'उ.मा.वि. क्र.1 में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद भारती 'का' 'आयोजन आज दिनांक 15/12/2022 की पूर्व विधायक, पोहड़ी, उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम मध्यप्रदेश भोपाल से राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त की उपस्थिति में सम्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति अर्चना शर्मा प्राचार्य या गोडल अधि जिला शिवपुरी ने की। कार्यक्रम में जिला विज्ञान अधिकारी श्री अशोक गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता शा.मा. वि.प्र.02 रिमपुरी, सहायक जिला विज्ञान श्री सुकेश मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीरतिराम धाकड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के 7 शिक्षा विकासखंड के 45 छात्रों से एवं उनके मागदर्शी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न जादूई घटनाओं का मंचन किया तथा उपस्थित छात्र-छात्रायों एवं जन समुदाय के बीच आइ घटनाओं के पीछे छिपी वैज्ञानिक, रासायनिक, भौतिक, क्रियाओं का विश्लेषण कर 'अंधविश्वासों को दूर किया। मुख्य अतिथि श्री भारती जी का स्वरात श्रीमति अर्चना शर्मा, डॉ. रतिश्व धाकड, श्री अशोक गुप्ता पुत्री मुकेश मिश्रा, श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री जगदीश धाकड एवम समस्त स्टाफ ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति स्वाती बांझिल एवं श्रीमति राजकुमारी शर्मा, श्रीमति, इंदु पाराशर श्री हेमंत जैमिनी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीशिवपुरी। समर सिंह राठौर जी ने सभी प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम आयोजन मंडल के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला स्तर पर प्रथम स्थान कोलारस एलॉक के छात्रों ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बदरवास ब्लॉक के छात्रों ने तथा तृतीय स्थान पिछोर ब्लॉक के छात्रों ने प्राप्त किया जिला शिक्षा अधिकारी जुडी राठौर द्वारा छात्रों एवं आयोजको उत्साहवर्धन करते हुए, भविष्य में और-शोर से तैयारी करने के लिए रित किया। प्रीमति अर्चना शुक्ला द्वारा आधार प्रकट किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें