शिवपुरी। जिले में रोजगार को रुकी हुई गाड़ी आगे बढ़ सके और हजारों लोगों को पर्यटन से लाभ मिल सके। देशी विदेशी पर्यटक शिवपुरी आ सकें इसी व्यापक सोच के चलते केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टायगर सफारी बसाने जा रहे हैं। आगामी 15 जनवरी को तीन टायगर आने की तैयारी जोरों पर हैं लेकिन इसी बीच जंगल से निकलकर आई एक बड़ी खबर ने हैरान कर डाला है। पार्क प्रबंधन ने टायगर के बाड़े के लिए विधिवत जैम से खरीदारी तो की है लेकिन माल की सप्लाई में ठेकेदार ने गड़बड़ी कर दी है। सूत्रों के अनुसार को वायर सप्लाई किया गया हैं वह तय मानक से निचले स्तर का हैं। कुछ वायर बेहतर क्वालिटी का है जबकि बाकी का वायर बेहद कमजोर या घटिया हैं। जिससे टायगर को बाड़े में सुरक्षित बने रहने को लेकर खतरा हो सकता हैं। करीब एक करोड़ से ज्यादा के इस काम में क्वालिटी से समझौता होने की पुख्ता जानकारी जंगल में आग की तरह फेल गई हैं। इस बारे में जब संचालक माधव नेशनल पार्क से बातचीत नहीं हुई तो हमने सहायक संचालक रवि सोनी जी का पक्ष जानने की कोशिश की जो खुद इस काम को करवा रहे हैं तो उनसे बातचीत संभव नहीं हो सकी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें