शिवपुरी। शिवपुरी चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टडी चैप्टर द्वारा जीएसटी सर्च एंड सीज़र पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता ग्वालियर के वरिष्ठ सीए श्री रवि होलानी जी द्वारा जीएसटी सर्च एंड सीज़र पर शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंटो को व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीए इंस्टीट्यूट ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए श्री समर्थ दोनेरिया जी उपस्थित रहे। सेमिनार में श्री रवि होलानी जी द्वारा बड़े ही सरल शव्दों में बताया कि जीएसटी के सम्मन, सर्च आदि का बिना डरे किस प्रकार कानूनी रूप से सामना करना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन सीए सचिव सोमेश जैन जी द्वारा किया गया। कार्यकम में स्वागत भाषण अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा दिया गया। अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन सीए विजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। सेमिनार में शहर के वरिष्ठ सीए श्री धर्मेन्द्र जैन, सीए आशीष गोयल, सीए अखिल गोयल, सीए सर्वेश गर्ग, सीए सेतु अग्रवाल, सीए कमल कुशवाह, सीए हर्षित बंसल, सीए संयम जैन, सीए अंकित अग्रवाल, सीए मोहित जैन, सीए वेदांत सिंघल, सीए दिव्यांश गुप्ता, सीए अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। महिला शक्ति ने भी सेमिनार में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमे सीए नीतू गोयल, सीए लक्ष्मी खंडेलवाल, सीए स्वप्निल गुप्ता, सीए नैंसी अग्रवाल, सीए वैशाली अग्रवाल उपस्थित रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें