
धमाका डिफरेंट: पूर्व बैंक अधिकारी राजेश जैन की कार में फन फैलाए मिली सांप की डेड बॉडी
शिवपुरी। नगर की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले पूर्व बैंक अधिकारी राजेश जैन की कार से सर्विस के दौरान एक सांप की फन फैलाए डेड बॉडी बरामद हुई हैं। बैटरी के पास बायर से चिपके इस सांप की मौत करेंट से होने का अनुमान मिस्त्री लगा रहे हैं। हुंडई कार के अगले हिस्से में ये सांप कब प्रविष्ट हुआ यह तो ज्ञात नहीं लेकिन जब कार सर्विस पर गई और मेकेनिक ने बोनट खोला तो सांप मृत अवस्था में फन फैलाए हुए दिखाई दिया। संभवत जब उसे करेंट लगा तब ये स्थिति निर्मित हुई। राजेश जैन के बेटे निखिल ने लोगों से अपील की कि कार को समय समय पर चेक करते रहा करें। उन्होंने भी अब नियमित रूप से वाहन चेक करना शुरू कर दिया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें