शिवपुरी। गणतंत्र दिवस 2023 परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना की जो टुकड़ी महामहिम राष्ट्रपति को सलामी देगी उसका हिस्सा शिवपुरी जिले की शा एस एम एस पी जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका शिवानी शर्मा पुत्री श्री राम अवतार शर्मा माता लक्ष्मी शर्मा भी रहेंगी शिवानी शर्मा का राष्ट्रीय सेवा योजना का सफर विद्यालय समय से ही बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल से हुआ था तभी से एक स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर सलामी देने का सपना देखा था और अब बड़े गर्व का विषय है की राष्ट्रीय सेवा योजना की यह स्वयंसेविका जनवरी 26 को दिल्ली के कर्तव्यपथ पर एनएसएस की टुकड़ी में शामिल होकर परेड करते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी को सलामी देंगे जैसा की विधित है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक स्वयंसेवक का यह सपना होता है कि वह राज्य पथ पर सलामी गौरव में शामिल हो और 7 साल बाद राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी की स्वयंसेविका इस भव्य आयोजन में शामिल होकर शिवपुरी का ही नहीं जीवाजी विश्वविद्यालय एवं मध्य प्रदेश राज्य का भी गौरव होंगी उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि यह हमारे लिए, शिवपुरी के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही गर्व का विषय है राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीका डॉ एसएस खंडेलवाल के मार्गदर्शन में नित्य नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं उसी उपलब्धि का ही एक हिस्सा शिवानी शर्मा बनी है। उनकी इस उपलब्धि पर जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा एवं प्रो राकेश कुमार शाक्य तथा महाविद्यालय के स्टाफ ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर शिवानी शर्मा को बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर, कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल एवं प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय ने भी शुभकामनाएं प्रदान की। उनकी इस उपलब्धि पर उसके साथी स्वयंसेवक पीयूष जैन, आदर्श जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी, आकाश धाकड़, अयांश शर्मा, हर्षिता मिश्रा, इशिका राय, ऋषिराज खरे एवं वर्षा आदि स्वयंसेवकों ने भी शुभकामनाएं प्रदान की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें