शिवपुरी 25 दिसम्बर 22। पिछले 10 दिनों से हडतालरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भोपाल में गिफ्तार किए गए संविदाकर्मियों की रिहाई तथा अपनी दो सूत्रिय मांगों के लिए 27 दिसम्बर 2022 मंगलबार के दिन जैल भरो आंदोलन की घोषणा की है।
स्थानीय माधव चौक चौराहे पर आयोजित पत्रकार वर्ता को संबोधित करते हुए संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी एवं कार्यकारी अध्यक्ष शेर सिंह रावत ने प्रेस को बताया कि पिछले दस दिनों से मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्रिय मांगों को लेकर हडताल पर हैं। यह हडताल पूर्ण रूप से शांति पूर्वक चल रही है, लेकिन 24 दिसम्बर 22 की शाम भोपाल पुलिस ने मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के निर्देश पर जेपी अस्पताल परिषर भोपाल से 8 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जैल भेजने की कार्यवाही की गई है। इसकी समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भर्सना करते हुए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग करते हैं कि वह संविदा कर्मचारियों के प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए अपने अधिकारों का उपयोग करें और मध्य प्रदेश सरकार को गिरफ्तार किए गए संविदा कर्मचारियों को कल शाम तक रिहा करने के निर्देश जारी करें।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेता द्वेय ने पत्रकारों को बताया कि यदि सरकार ने कल शाम तक गिरफ्तार संविदा कर्मचारियों को रिहा नही किया और कर्मचारियों की मांगो पर कार्यवाही नही की तो 27 दिसम्बर 22 मंगलबार के दिन सभी संविदा कर्मचारी जैल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान होने वाली किसी भी घटना के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।
श्री पचौरी ने बताया कि इस संदर्भ में कल दोपहर प्रदेश के गृहमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें