
धमाका अलर्ट: शिक्षा विद राजीव श्रीवास्तव की फेसबुक हैक
शिवपुरी। नगर के शिक्षा विद राजीव श्रीवास्तव की किसी ने फेसबुक हैक कर ली। लोगों को दोस्ती की मनुहार पहुंची तब तक तो ठीक लेकिन जब रूपयो का संदेश मिला तो लोग समझ गए की किसी ने आईडी हैक कर ली। राजीव ने कहा की मेरी किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है और लगातार मिलने वालों से पैसे की मांग कर रहा है कृपया सचेत रहें और किसी प्रकार का लेनदेन ना करें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें