इस सत्र के दौरान -
1) SPIRITUALITY और SCIENCE के संबंध को बहुत विस्तार से बताया गया । जिसे मेडिकल के सभी छात्रों और स्टाफ ने बहुत पसंद किया।
2) कैंपस कनेक्ट प्रोग्राम के 3 मॉड्यूल - कनेक्ट, कोर और चॉइस को इन सत्रों में कराया गया। और ब्राइटर माइंड्स के विषय में बताया गया ।
3) आदतों और नकारात्मक प्रवृत्तियों का बनना और उनको कैसे DETOX / सफाई करें , को विस्तार पूर्वक बताया ।
*4) हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति की unique बातें जैसे प्राणाहुति / transmission के द्वारा ध्यान और detox/ सफाई की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गई ।*
5) रिलैक्सेशन जो ध्यान की अवस्था में जाने में सहायक है , कि प्रैक्टिस कराई गई ।
6) staff को हार्टफुलनेस साहित्य भेंट किया गया । 7) प्रश्नोत्तर के दौरान छात्रों से काफी अच्छा इंटरेक्शन हुआ।
*8) डीन सर ने प्रत्येक शनिवार प्रातः 8.30 am पर follow up session के लिए हार्टफुलनेस टीम कोआमंत्रित किया है।**9) मेडिकल कॉलेज स्टाफ के लिए भी तीन दिवसीय सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया है।*
*10)Heartfulness टीम ने जब सभी छात्रों और फैकल्टी को सेंटर पर आने के लिए कहा तो सभी बहुत खुश हुए और सभी ने जल्द ही सेंटर पर आने की सहमति दी है।*
*11) वर्तमान जीवन में हार्टफुलनेस ध्यान की उपयोगिता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने निकट भविष्य में इसे कॉलेज के समस्त छात्रों को भी कराए जाने की इच्छा जाहिर की है ।*
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें