शिवपुरी। राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के एक साल पूरा होने के दूसरे दिन पुलिस ने प्रदेश भर में शनिवार रात को कांबिंग गश्त कर सिर्फ छह घंटे में कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान 20 गाड़ियों में 271 पुलिसकर्मियों ने शहर में रातभर घूमते हुए कार्रवाई की।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने एक साल पूरा होने के बाद शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह छह बजे तक बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई चली। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे 07 राज पत्रित अधीकारी एवं 271 अधिकारी व कर्मचारियों ने दिनांक 10-11 की रात्रि में किया कॉम्बिंग गस्त की। अबैध शराव, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंट, फरार अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही की।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण म्ध्यप्रदेश मे दिनांक 10 की रात्री मे कॉम्बिंग गस्त कराने एवं आपराधियों की गिरफ्तारी एवं आपराधिक तत्वों की पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 10-11/12/2022 की रात्रि को रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सभी एसडीओपी एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में एक साथ कांबिंग गस्त की गई । कॉम्बिंग गस्त मे पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे एवं रात्री गस्त किया । कॉम्बिंग गस्त से पहले सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गुंडा-बदमाश, एचएस, फरार वारंटीओं, स्थाई वारंटीओं की लिस्ट तैयार कर ली गई थी, उसके बाद ही प्लानिंग के साथ सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए कॉम्बिंग गस्त की गई । गश्त के दौरान सभी एचएस, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, अपराध में फरार आरोपियों, क्षेत्र के होटल ढाबे, दो पहिया वाहन ,चार पहिया वाहनों एवं अबैध शराब बेचने बालों एवं परिवहन आदि की तलाशी की गई जिसमे शिवपुरी पुलिस द्वारा 68 गुण्डों को चैक किया, 48 एच.एस चैक किये, 68 गिरफ्तारी वारंट तामील किये, 28 स्थाई वारंट तामील किये, 03 फरार आरोपियों को दबोचा, अबैध शराब की 15 कार्यवाही की, एनडीपीएस की 01 कार्यवाही, जुआ की 01 कार्यवाही, सट्टा की 04 कार्यवाही की एवं पुलिस द्वारा 62 हॉटल ढ़ाबों को चैक किया। कॉम्बिंग गस्त में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी, कोलारस, करैरा, पिछोर, पोहरी उपस्तिथ रहे एवं कुल 271 अधिकारी कर्मचारियों ने समस्त थाना स्तर पर कॉम्बिंग गस्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें