शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा इस सत्र में विद्यार्थियों में जागरूकता , जानकारी व समसामयिक ज्ञान का आदानप्रदान रूपी सेवागतिविधियों की प्रतिबद्घता के अंतर्गत स्थानीय शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय, कोर्ट रोड़ पर बालिकाओं के लिए स्किन व हेयर केयर एवं अडोलिसेंट हेल्थ व हाइजीन पर एक वृहद सेमिनार का आयोजन किया गया।लायन कपिल सहंगल की अध्यक्षता में आयोजित इस कैम्प में मुख्य वक्ता के रूप में मुम्बई से प्रशिक्षित शिवपुरी शहर की उदयीमान स्किन व त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मानसी बंसल ने बडे ही सारगर्भित व सरल शब्दों में उपस्थित विद्यार्थियों को त्वचा व बालों की देखभाल के विषय मे बताया व उचित आहार - विहार पर प्रकाश डाला व विधार्थियो की शंकाओं का समाधान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी शहर की प्रख्यात डॉ कल्पना बंसल द्वारा बच्चियों में किशोरावस्था में शारारिक विकास , महावारी व अन्य जानकारियों को रोचक तरीके से बताया। उनकी शंकाओं का समाधान किया व मिथ्या भ्रांतियों का निराकरण किया। स्मरण रहे विगत माह इसी तरह एक शानदार कार्यशाला का आयोजन लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सतनवाड़ा में विद्यार्थियों के सफल व सर्वागीण विकास के दृष्टिकोण से किया गया था। इस अवसर पर बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया ।
सेमिनार के अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डी आर करन ,शिक्षकगण अशोक शर्मा , राजा बाबू आर्य, राजेन्द्र शर्मा , श्रीमती सरिता लोधी , लवली श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, कमल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि क्लब के वरिष्ठ पीडीजी राजेन्द्र गंगवाल , रामशरण जी अग्रवाल , रागिनी गंगवाल , शशि अग्रवाल , संगीता रंगढ़ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक रंगढ़ द्वारा किया गया व आभार जेड सी गोपेन्द्र जैन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें